अमोल मालुसरे कौन है

Saturday 2 April 2011



कानून की जानकारी देने वाला ब्लॉग

मेरे इस चिटठे पर आपको नियम व कानून की जानकारी हिन्दी में मिलेगी। आपको जिस भी विषय या समस्या की जानकारी चाहिये Right side के Column में उससे सम्बंधित शब्द पर click करें । आपकी समस्या से सम्बंधित जानकारी आपको मिल जायेगी। यदि आपको जो जानकारी चाहिये वह जानकारी इस ब्लॉग पर वर्तमान में उपलब्ध ना हो तो comments लिखकर मुझे जानकारी दिजीये मैं यथासम्भव शिघ्रता शिघ्र आपको अपेक्षित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयत्न करूँगा यदि समय हो तो निचे लिखी पंक्तियों को पढ़िये और हिम्मत हो अनुसरण करने जोखिम उठाईयें।
न किसी से डरिये, ना किसी को डराईये
ना घुस लिजिये, ना घुस दिजीये
न किसी का हक छीनिये, न किसी को अपना हक छिनने दिजीये
यदि सचमुच आप चाहते ऐसा करना
तो बस आपना विधिक ज्ञान बढ़ाईये और विधिक साक्षर कहलाईये
अपना व अपने देश का आत्म सम्मान बढ़ाईये
अन्यथा जिहूजुरी व चापलूसी कर अपनी इज्जत व आत्मसम्मान यू हि गवाईये
रोज गँवाते आ रहे हैं और बिन्दास मरते तक यूं ही गँवाते रहिये।
क्योकिं इज्जत भगवान की ऐसी देन है जो कभी खत्म नहीं होती है समझे । !!!!!!

No comments:

Post a Comment